नहीं मिले शादी करने के बाद में पैसे लड़की के घरवालों ने लड़की को विदा करने से मना कर दिया!

मध्य प्रदेश सरकार ने कन्या विवाह और निकाह विवाह के तहत कराई थी शादियां ,जोड़ों को 3 महीने बाद भी कोई रकम प्राप्त नहीं हुई ,अब लड़की के घरवालों ने कहा है जब तक रकम नहीं मिलेगी तब तक लड़की विदा नहीं करेंगे।

सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार ने वादे तो कई किए थे पर पैसों की कमी के कारण उन्हें अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए.बता दे शिवराज सरकार सामूहिक विवाह और निकाह के लिए पहले ₹28000 देती थी बाद में इस राशि को बढ़ाकर ₹51000 कर दिया गया और कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक शादी करने वाले जोड़ों को रकम प्राप्त नहीं हो सकी है.इन्हीं में से एक जोड़ा है जिसका नाम है सद्दाम जिसकी शादी सेंट्रल लाइब्रेरी में सामूहिक विवाह के अंतर्गत हुई थी और रकम ना मिलने के कारण लड़की के घर वाले कह रहे हैं कि जब तक योजना के पैसे नहीं मिलेंगे तब तक लड़की विदा नहीं करें करेंगे।
indian marriage
दरअसल समस्या बजट की है सामाजिक न्याय विभाग को 29,200 जोड़ों को रकम बांटने के लिए केवल 65 करोड़ की रकम ही प्राप्त हुई.अभी इस योजना के तहत 26500 धुले और 1900  दुल्हनों को राशि देना बाकी है पर सरकार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह रकम नहीं दी गई हैं। 

Most Viewed

Recent Posts Widget