साई बाबा के साक्षात दर्शन कर लों,जय बाबा साई की

आंध्र प्रदेश का एक छोटा सा गाँव । यहां सन 2000 में एक साई मंदिर बनाया गया .साई बाबा की मूर्ति इतनी सुंदर कि मानो बाबा स्वयं ही वहाँ बैठे हों। यह गांव अनन्तपुर जिले में हिन्दपुर के नजदीक और आंध्र कर्नाटक सीमा पर हैं,विश्वास ही नहीं होता, कि सही में यह मूर्ति हि हैं.


Most Viewed

Recent Posts Widget