झुर्रियों के लिए बोटुलीनम or BOTOX Injection

botox treatment,botulinum toxin injection for wrinkels

BOTOX or Botulinum are same thing,जैसे - जैसे हम लोगो की उमर बढ़ती है हमारी त्बचा (SKIN) मे ग्लौ कम हो जाता है ,और त्बचा पे झुर्रियां पड़ने लगती है। ऐसे में बोटुलीनम (Botulinum or BOTOX) toxin injection झुर्रियां (Wrinkels) पैदा करने वाली मांसपेशियों  (Muscles) को आराम देता है।
botox tratment details in india

बोटुलीनम टॉक्सिन एक कुदरती (Natural) purified प्रोटीन इंजेक्शन है ,जो चेहरे की मांसपेशियों को आराम देता है या कमजोर कर देता है जिससे झुर्रियों (Wrinkels) का दिखना कम हो जाता है और आप की skin फिरसे जवान दिखने लगती है। इस इंजेक्शन (Injection) का असर 4 से 5 महीने रहता है। एक शोध (Research) के अनुसार बोटुलीनम टॉक्सिन का Anti - Aging का असर ज्यादा लंबे समय तक रहता है। ये दबा त्बचा की कोमलता (Softness) को बढ़ाती है। कुछ डॉक्टर्स बताते है जवान दिखने के लिए BOTOX or Botulinum लोगों का पसंदीदा इलाज़ बन गया है ,इसमें हर मरीज (Patient) की जरूरत के हिसाब से इलाज होता है और सबसे बड़ी बात है इस इलाज को हर उम्र का ब्यक्ति ले सकता है।

Important - Please consult with any professional skin or cosmetic doctor before start.

Most Viewed

Recent Posts Widget